छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में धान उठाव को लेकर जिला प्रशासन सख्त - प्रशासन ने मिलरों पर किया कार्रवाई

सूरजपुर में धान उठाव को लेकर जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए प्रशासन धान का जल्द उठाव कराना चाहता है. ऐसे में प्रशासन की टीम लगातार मिलर्स पर कार्रवाई कर रही है.

Administration strict about paddy offtake
धान उठाव को लेकर प्रशासन सख्त

By

Published : May 21, 2021, 10:25 PM IST

सूरजपुरः जिले में बदलते मौसम के बीच धान उठाव को लेकर प्रशासनिक चुनौती साफ नजर आ रही है. जहां संग्रहण केन्द्रों में रखे धान खराब होने कि भी आशंका बनी हुई है, तो दूसरी ओर पिछले दिनों जिला प्रशासन ने धान उठाव को लेकर अपना सख्त रवैया भी राइस मिलर्स के खिलाफ दिखा चुका है. इस दौरान करीब आधा दर्जन मिलरों पर धान और राइस जब्त करने की कार्रवाई की गई थी. वहीं जमीन अतिक्रमण करने वाले मिलरों पर कार्रवाई करते हुए जमीन खाली कराया गया था.

धान उठाव को लेकर प्रशासन सख्त

जिले में 86 प्रतिशत धान का हो चुका है उठाव

ऐसे में प्रशासनिक दबाव के बीच राइस मिलरों को 22 मई तक का धान उठाव का समय दिया गया था. जिले के खाद्य अधिकारी विजय किरण ने बताया कि वर्तमान में धान उठाव का काम जारी है. समितियों से 86 प्रतिशत धान का उठाव हो चुका है. 10 जून तक सभी समितियों से धान का उठाव होने का अनुमान जताया जा रहा है.

बलौदाबाजार की समितियों में रखा करोड़ों का धान हो रहा बर्बाद

जल्द धान उठाव पूरा होने का दावा

खाद्य अधिकारी विजय किरण ने कहा कि धान संग्रहण केन्द्रों में बचे धान का भी जल्द उठाव करा लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि राइस मिलर्स भी अच्छा काम कर रहे हैं. जल्द ही धान उठाव का काम पूरा कर लिया जाएगा. खाद्य अधिकारी ने कहा कि धान उठाव को लेकर विगत दिनों तीन राईस मिलरों पर कार्रवाई की गई थी. जिसके बाद से ही जिले में हड़कंप मचा हुआ है. ऐसे में अब धान उठाव को लेकर प्रशासन पुरी तरह से सख्त नजर आ रही है. दूसरी ओर धान उठाव को लेकर जिस तरह प्रशासन सख्त है, जल्द ही धान का उठाव हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details