सूरजपुरः जिले में बदलते मौसम के बीच धान उठाव को लेकर प्रशासनिक चुनौती साफ नजर आ रही है. जहां संग्रहण केन्द्रों में रखे धान खराब होने कि भी आशंका बनी हुई है, तो दूसरी ओर पिछले दिनों जिला प्रशासन ने धान उठाव को लेकर अपना सख्त रवैया भी राइस मिलर्स के खिलाफ दिखा चुका है. इस दौरान करीब आधा दर्जन मिलरों पर धान और राइस जब्त करने की कार्रवाई की गई थी. वहीं जमीन अतिक्रमण करने वाले मिलरों पर कार्रवाई करते हुए जमीन खाली कराया गया था.
जिले में 86 प्रतिशत धान का हो चुका है उठाव
ऐसे में प्रशासनिक दबाव के बीच राइस मिलरों को 22 मई तक का धान उठाव का समय दिया गया था. जिले के खाद्य अधिकारी विजय किरण ने बताया कि वर्तमान में धान उठाव का काम जारी है. समितियों से 86 प्रतिशत धान का उठाव हो चुका है. 10 जून तक सभी समितियों से धान का उठाव होने का अनुमान जताया जा रहा है.