सूरजपुर: मंगलवार को रिहन्द नदी के किनारे छट घाट के पास 'हरियर रिहन्द सुघ्घर रिहन्द' की संकल्पना के साथ वृक्षारोपण का आयोजन किया गया. ये आयोजन जिला प्रशासन सूरजपुर की ओर से किया गया था.
पेड़ों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने आम, नीम, जामुन, आंवला, पीपल, कटहल, शीशम, बरगद, इमली, अमरूद, खम्हार, करंज के साथ ही अन्य छायादार और फलदार पौधों का रोपण किया. बता दें कि कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देश पर लगाए गए पौधों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं. जिसमें ट्री गार्ड के साथ वृक्षारोपण के लिए आरक्षित किए गए नदी के मुहाने पर चेन लिंक फेंसिग कराई गई है. जिला प्रशासन ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में 4 हजार 50 पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा. जिसमें मंगलवार सुबह से ही सैकड़ों पौधों का रोपण किया गया है.
कोरिया: राम वन गमन पथ पर किया जा रहा पौधरोपण, मनरेगा के तहत बन रहे ट्री-गार्ड