सूरजपुरः जिले में मास्क और सैनिटाइजर की कमी प्रशासन पूरी नहीं करा पा रही है. वहीं दूसरी ओर मेडिकल स्टोर पर इनकी कीमतों को तीन गुना बढ़ाकर बेचने की शिकायत मिल रही है. जिस देखते हुए जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से टीम बनाकर जांच की जा रही है.
कोरोना वायरस को लेकर एक तरफ लोगों में दहशत हैं. वहीं दूसरी तरफ जिले में मास्क और सैनिटाइजर की कमी से लोग परेशान हैं. कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर के उपयोग की जानकारी लगने के बाद लोग इसका स्टॉक करने लगे हैं. इसके साथ ही प्रशासन को शिकायत मिली कि दुकानदार मास्क और सैनिटाइजर खत्म होने की बात कहकर उसे ज्यादा दामों में बेच रहे हैं, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की एक जांच टीम गठित की है.