सूरजपूर:कोरोना वायरस के दस्तक देने के बाद लॉकडाउन में सबसे अधिक प्रभावित श्रमिक वर्ग हुआ है. राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन के सहयोग से प्रभावित लोगों की मदद की जा रही है.
इस क्रम में गुरुवार को कलेक्टर अनिल शर्मा ने बताया कि, आकाशीय बिजली के चपेट में आने से जिन लोगों की मौत हुई है, उन सभी परिवारों को आर्थिक सहायता राशि दी जा रही है. जिसमें उमेश्वरपुर के श्रमिक परिवार को बतौर सहायता राशि डेढ़ लाख रुपये का चेक दिया गया है.
प्रशासन की मानवीय पहल
इस अवधि में जिला प्रशासन की मानवीय संवेदना के मामलों में श्रम विभाग ने मृतक राजेश के परिजन देवनारायण देवांगन को सहायता राशि दी है. जिला कार्यालय के कलेक्टर ने सहायता राशि का चेक दिया है.
आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत