सूरजपुर: नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष केके अग्रवाल के नेतृत्व में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर भारत रत्न राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्प और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. वहीं नगर के स्वच्छता दूत और दीदियों को मास्क, सैनिटाइजर, दस्ताने और अन्य स्वच्छता सामग्री का वितरण किया गया.
राजीव गांधी किसान न्याय योजना: सरकार से किसानों ने की एकमुश्त राशि भुगतान करने की मांग
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल ने भारत रत्न राजीव गांधी को आधुनिक भारत का स्वप्नदृष्टा बताया. कहा कि भारत में कम्यूटर युग की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने ही की थी. राजीव गांधी भारत के उभरते राजनेता थे लेकिन आतंकवाद की भेंट चढ़ जाने के कारण भारत का उभरता सितारा अल्पायु में ही अस्त हो गया.