सूरजपुर:कांग्रेस ने निगम मंडल की सूची (Corporation Board List) जारी कर दी है. जिसके बाद कांग्रेस में गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है. हालांकि इस सूची में सूरजपुर के दो कार्यकर्ताओं को जगह मिली है. जिसमें पूर्व विधायक भानुप्रताप सिंह (Former MLA Bhanupratap Singh) को अध्यक्ष बनाया गया है, तो वहीं संजय गुप्ता को सदस्य के रूप में जिम्मेदारी दी गई है. वहीं कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को जगह नहीं मिली है.
सूरजपुर निगम मंडल की सूची में संजय गुप्ता का नाम आते ही कांग्रेसी खुलकर इसका विरोध कर रहे हैं. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा सोशल मीडिया पर संजय गुप्ता के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है. जिसमें संजय गुप्ता को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
पूर्व में 7 सालों तक सूरजपुर जिले के कांग्रेस जिला अध्यक्ष का कमान संभाल चुके हैं और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के छोटे भाई बिंदेश्वर चरण सिंह ने भी संजय गुप्ता को लेकर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने बताया कि वह 7 सालों तक सूरजपुर जिले के जिला अध्यक्ष रहे, लेकिन वह इस नाम के व्यक्ति को नहीं जानते हैं. ऐसे में इस व्यक्ति की नियुक्ति पर कई सवाल खड़े करती है.