छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: मरीज और डॉक्टर के बीच झड़प का मामला, डॉक्टरों ने दी आंदोलन की चेतावनी

लटोरी गांव में डॉक्टर और ग्रामीणों के बीच बनी विवाद की स्थिति पुलिस की समझाइश के बाद फिलहाल शांत हो गई है.

डॉक्टर

By

Published : Jul 3, 2019, 1:58 PM IST

सूरजपुर: लटोरी गांव में पिछले एक सप्ताह से स्थानीय चिकित्सक और ग्रामीण के बीच विवाद की स्थिति फिलहाल टल गई है. ग्रामीणों ने डॉक्टरों पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि उनके साथ स्थानीय लोगों ने दुर्व्यवहार किया है. मामले में लटोरी पुलिस ने दोनों पक्ष की शिकायत पर एक डॉक्टर और दो लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है.

मरीज और डॉक्टर के बीच झड़प

तकरीबन एक हफ्ते पहले लटोरी के सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में इलाज के लिए पहुंचे मरीज और डॉक्टर के बीच झड़प हो गई थी. मरीज ने चिकित्सक पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है वहीं डॉक्टर का कहना है कि, मरीज ने उनके साथ बदतमीजी की थी. शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने की सूरत में संभाग स्तर के सभी डॉक्टरों ने सोमवार शाम पुलिस चौकी पहुंचकर आंदोलन की चेतावनी दी है.

आंदोलन करने की चेतावनी
डॉक्टरों की देखा-देखी ग्रामीणों की भीड़ भी पुलिस चौकी पहुंच गई. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कर दिया है, लेकिन मामले में कार्रवाई नहीं होने पर डॉक्टरों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details