छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: आपदा पीड़ितों को मिली 1.44 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता - राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग

सूरजपुर जिले के 36 आपदा पीड़ितों के लिए राज्य सरकार ने आर्थिक सहायता राशि दी गई है. आपदा पीड़ितों के लिए राज्य सरकार ने 1.44 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी है.

disaster victims of surajpur district
disaster victims of surajpur district

By

Published : Aug 27, 2020, 7:17 PM IST

रायपुर/सूरजपुर:राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ितों के लिए सहायता राशि स्वीकृत की गई है. सूरजपुर जिले के 36 आपदा पीड़ितों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है.

इन्हे मिली सहायता राशि

राजस्व परिपत्र के प्रावधानों के तहत रामानुजनगर तहसील के -

  • पंडरी गांव के रामचेला
  • बरहोल गांव के बालचंद्र
  • गणेशपुर गांव के कमलेश
  • मदनेश्वरपुर गांव के नीता राजवाड़े
  • हिरोदिया बाई
  • कैलाशपुर गांव के ओगर साय
  • पंडरी के नरेन्द्र तिवारी
  • गुड़ी के बैजनाथ
  • पवनपुर के रामकुमार
  • उमेशपुर की धनराखों
  • पंपापुर के रामतारा
  • रामेश्वरम गांव की सुनीता बाई की पानी में डूबने से मौत हो जाने पर परिजनों को आर्थिक सहायता दी गई है.

सूरजपुर तहसील में इन्हें मिली मदद

सूरजपुर तहसील के कंदरई गांव के विष्णु प्रसाद, आमगांव की रिया पैकरा, हिमांशु एक्का और मृतक रंजीत कुमार की पानी में डूबने से मौत होने के कारण पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है. इसी तरह से नयनपुर गांव की सोनिया और पसला के जगलाल की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत होने पर मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता दी गई है.

प्रतापपुर तहसील से इनका नाम शामिल

राजस्व परिपत्र 6 और 4 के तहत प्रतापपुर तहसील के परमेश्वरपुर गांव की कंजालो बाई, मरहठा की ललिता और सत्यम करौधा के चंद्रिका सिंह, प्रतापपुर के सुन्दरलाल, शंकरपुर की ननकी बाई, दुलदुली के राकेश, केरता की इजोरिया बाई, जजावल की केवलापति, सिलफिली की रोशनी मिंज, डांडकरवां के सुखदेव, मानपुर के दसरूराम, सोनडीहा के सालिकराम पटेल और बरबसपुर के गोर्वधन की पानी में डूबने से मौत होने पर उनके परिजनों को आर्थिक सहयता दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details