सूरजपुर: कोरोना संक्रमण के दूसरे फेज में छत्तीसगढ़ पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने डीजीपी डीएम अवस्थी ने वर्चुअल मीटिंग ली. पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें कोरोना वारियर्स के प्रशस्ति पत्र से सम्मानित (dgp dm awasthi praised the work of policemen) किया गया.
डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि कोरोना के दूसरे फेज में प्रदेश के सभी पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक और कमाण्डेंड सहित सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने कठिनाईयों और चुनौतियों को स्वीकार करते हुए अच्छा काम किया. उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित करने उन्हें एक साथ एकत्र करना संभव नहीं था. इस वजह से यह वर्चुवल सम्मान समारोह आयोजित किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की पुलिस ने संक्रमण के दौर में निष्ठा और साहस का परिचय दिया. मानवीय स्वरूप दिखाते हुए जिम्मेदारियों के साथ काम में डटे रहे. संक्रमण के बावजूद भी पुलिस लगातार फिल्ड में अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों को सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाई है.