सूरजपुर: प्रतापपुर के शिवपुर में इस साल कोरोना काल के कारण सावन के पावन महीने में शिव भक्तों की भक्ति कम नहीं हुई है. मंदिरों की नगरी प्रतापपुर से लगे शिवपुर में हर साल सावन के महीने में कांवड़ मेले का भव्य आयोजन किया जाता रहा है. जिसमें शिव भक्त अंबिकापुर के शंकर घाट से जल उठाकर शिवपुर पहुंचते हैं. जिसके बाद सभी भक्त अपने आराध्य बाबा जलेश्वर नाथ का बड़े उत्साह के साथ रुद्राभिषेक करते हैं.
श्रद्धालुओं की मानें तो बाबा जलेश्वर नाथ का शिवलिंग स्वयंभू है. यहां पहाड़ों के नीचे से लगातार जल प्रवाह होता रहता है. जिसका शिवलिंग के पास उद्गम होता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह जल गंगा जल की तरह पवित्र और जीवाणु रोधी है. जिसे सालों तक बोतल में रखने पर भी खराब नहीं होता. सालभर लगातार जल का ये प्रवाह एक छोटे सरोवर से होते हुऐ शिवपुर के किसानों के खेत में पहुंचता है. जिससे किसानों का खेत सिंचित होता रहता है. यहां के रहवासी इसे किसी वरदान से कम नहीं मानते.