सूरजपुर: शनिवार की सुबह जिले के छठ घाटों पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया,इसके साथ ही चार दिनों से चले आ रहे आस्था के महापर्व छठ का समापन हुआ. उगते सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की गई. कोरोना की वजह से लोगों के बीच डर का माहौल भी देखने को मिला. श्रद्धालुओं ने कोरोना से मुक्ति की भी कामना की.
पूरे जिले में छठी मैया के गीतों से भक्तिमय माहौल बना हुआ है. महापर्व छठ पूरे देश के साथ सूरजपुर जिले में भी सालों से मनाया जाता रहा है. कोरोना काल में भी श्रद्धालुओं की भक्ति और आस्था कम नहीं हुई. प्रशासन की सख्त गाइडलाइन के बावजूद श्रद्धालु छठ घाट पहुंचे और भगवान भास्कर की उपासना की.