सूरजपुरः पुलिस हिरासत में मौत के मामले में सियासत तेज हो गई है. शुक्रवार को बीजेपी ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा के साथ प्रदेश बीजेपी के कई बड़े नेता कार्यकर्ता शामिल हुए.
पंकज बेक खुदकुशी मामला: CBI जांच के साथ मुआवजा और नौकरी की मांग मौके पर रामसेवक पैकरा ने छत्तीसगढ़ सरकार पर निशाना साधते हुए पुलिस के निरंकुश होने की बात कही. रामसेवक ने कहा कि कांग्रेस सरकार में प्रदेश की पुलिस जनता को परेशान कर रही है. यहां की पुलिस किसी को भी हिरासत में ले लेती है और उसे प्रताड़ित करती है.
ये है पूरा मामला
22 जुलाई को पुलिस ने चोरी के आरोप में पंकज बेक को हिरासत में लिया था. इसी दौरान आरोपी पुलिस की कस्टडी से भाग एक निजी अस्पताल के बाहर लगे कूलर पाइप से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. इसके बाद मामले पांच पुलिसकर्मियों निलंबित कर दिया गया है. मामले की न्यायिक जांच भी चल रही है, लेकिन BJP नेता मृतक पंकज बेक के परिवार को न्याय दिलाने की बात पर लगातार आंदोलन कर रहे हैं.
मामले में CBI जांच की मांग
छत्तीसगढ़ पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा पंकज बेक की मौत के लिए पुलिस विभाग पर आरोप लगाते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के निशाने पर लिए हुए हैं. रामसेवक लगातार मामले में CBI जांच मांग कर रहे हैं. रामसेवक CBI जांच के साथ पीड़ित परिवार को मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग कर रहे हैं.