सूरजपुर:जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद रामनगर अडरापारा में पिछले 10 दिन से ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण ग्रामीण परेशान हैं. हैरत की बात तो यह है कि, ग्रामीणों की समस्या पर जिम्मेदार अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.
पढ़ें- अवंती विहार स्थित ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, 30 मिनट तक अफरा-तफरी का माहौल
ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से ग्रामीण अंधेरे में जहरीले जानवर के खतरे के बीच रहने को मजबूर हैं. बिजली विभाग ने संबंधित अधिकारी को 10 दिन पहले ट्रांसफार्मर के खराब होने की सूचना दी गई थी, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने इस पर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया, इसकी वजह से ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने कहा कि, एक तरफ कोरोना तो दूसरी तरफ बिजली का रोना, जिससे वे परेशान हैं और जिम्मेदार अधिकारी के दफ्तर के चक्कर काट-काटकर थक चुके हैं.
ज्लद सुधार का दिया आश्वासन
बिजली विभाग के बीईई ने कहा कि, उन्हें ट्रांसफार्मर खराब होने की जानकारी ETV भारत के माध्यम से मिली है, जिसपर कार्रवाई करते हुए वो जल्द से जल्द समस्या का निपटारा कराने की कोशिश करेंगे. अब देखना यह है कि बिजली विभाग की नींद कब टूटती है और कब गांव कब दोबारा बिजली से रोशन होता है.