सूरजपुर : जिले के दूरस्थ क्षेत्र बिहारपुर में एक नाबालिग मजदूर के मौत का मामला सामने आया है. दरअसल, मध्यप्रदेश राज्य के सीमा से सटे बिहारपुर के रसौकी गांव के नाबालिग की मौत से गुस्साए परिजनों ने बिहारपुर चौक में घंटों तक प्रदर्शन किया.
जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के रहने वाले एक ठेकेदार मजदूरी के नाम पर नाबालिग को तेलांगना ले गया था, जिससे पिछले कुछ महीनों से मजदूरी कराई जा रही थी. साथ ही उसके घर आने पर भी रोक लगा दी गई थी. शुक्रवार को जब अचानक नाबालिग की लाश गांव पहुंची तो परिजन के साथ ही ग्रामीणों का भी गुस्सा फूट पड़ा.