सूरजपुर: चंदौरा थाना के घाट पेंडारी के पास जंगल में एक युवक का शव मिला है. लाश की हालत को देखते हुए प्राथमिक जांच के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. हालांकि शव की पहचान नहीं हो पाई है.
सूरजपुर: जंगल में मिला युवक का शव, शुरुआती जांच में हत्या की आशंका - चोट
जंगल में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.
जंगल में मिला युवक का शव
शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. सूचना के बाद स्थानीय पुलिस के साथ जिले के एएसपी भी मौके पर पहुंचे थे.
मामले में एएसपी ने बताया कि युवक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में ऐसा लग रहा है कि युवक की कहीं और हत्या कर शव को यहां फेंका गया है. एएसपी ने कहा कि आस-पास के ग्रामीणों से शव की पहचान कराई जा रही है. साथ ही मामले में आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.
Last Updated : Jul 22, 2019, 12:12 PM IST