छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: रिहंद नदी में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस - शव

सूरजपुर के रिहंद नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Unknown body found in Surajpur
रिहंद नदी में मिला शव

By

Published : Oct 18, 2020, 7:45 AM IST

सूरजपुर: रिहंद नदी के छठ घाट किनारे शनिवार को एक अज्ञात युवक की लाश मिली है. शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. गिरवारगंज के सरपंच सहित ग्रामीणों ने सबसे पहले अज्ञात शव को देखा, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.

ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया और छठ घाट के किनारे लाया गया. पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है.

पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के लिए सभी स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

शव के पहचान में जुटी पुलिस

पुलिस मीडिया के माध्यम से भी शव की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है और आसपास के गांव में भी लोगों को शव के संबंध में बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details