सूरजपुर: नगर पालिका परिषद में कार्य करने वाले एक युवक की रेलवे लाइन पर कटी हुई लाश मिली है. इलाके में लाश मिलने की खबर से सनसनी फैल गई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का ये स्पष्ट नहीं हो सका. वहीं सिर में धारदार हथियार के चोट होने के कारण परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक हेमंत साहू नगर पालिका परिषद सूरजपुर में काम करता था, जो शुक्रवार शाम को करीब 6 बजे बाइक को पानी टंकी परिसर में खड़ा करके कहीं जाने के लिए निकला था, लेकिन सुबह उसकी लाश बिशुनपुर के पास अडानी की रेल लाइन के किनारे कटी हुई हालत में मिली है. मृतक के दोनों पैर कटे हुए हैं. सिर पर किसी धारदार हथियार से चोट के निशान हैं. इन सवालों से भरे प्रश्नों को लेकर लोगों में कई तरह की चर्चाएं भी हो रही है.