छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर के गोलपारा में एक बुजुर्ग शख्स का शव मिलने से सनसनी

सूरजपुर के गोलपारा में एक बुजुर्ग शख्स का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. शख्स शुक्रवार शाम को घर से बाजार के लिए साइकिल से निकला था. बुजुर्ग का शव गांव के ही वन विभाग के तालाब से बरामद किया गया है.

वृद्ध का शव मिलने से सनसनी, body of an old man found in Goalpara of Surajpur
सूरजपुर के गोलपारा में वृद्ध का शव मिलने से सनसनी

By

Published : Apr 12, 2021, 7:35 PM IST

सूरजपुरःगोलपारा में एक बुजुर्ग का शव मिला है. शव की पहचान सिलफली गांव के रहने वाले महावीर सिंह गोंड बताया जा रहा है. महावीर सिंह गोंड शुक्रवार शाम को घर से बाजार के लिए साइकिल से निकला था. महावीर सिंह गोंड का शव गांव के ही वन विभाग के तालाब से बरामद किया गया है. महावीर सिंह गोंड के कमर में पत्थर बांधकर तालाब में डाला गया है. जयनगर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है.

तालाब में मिला वृद्ध व्यक्ति का शव

सिलफिली के रहने वाले महावीर सिंह गोंड शुक्रवार को घर से निकले थे. देर शाम तक उसके वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. उनका पता नहीं चलने पर शनिवार को फिर परिजन तलाश में जुट गए. इसी दौरान उसके घर से करीब एक किलोमीटर दूर खाल पारा के तालाब में एक शव दिखाई दिया. तालाब किनारे मृतक की साइकिल और जूता भी देखा गया. परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला, जिसकी पहचान महावीर सिंह गोंड के रूप में की गई.

कोरबाः बस में मिली हेल्पर की लाश

पुलिस जांच में जुटी

शव मिलने की सूचना ग्रमीणों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची जयनगर पुलिस ने शव का पंचनामा कर, पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है. मामले में जयनगर पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details