सूरजपुर में लापता नाबालिक की मिली लाश सूरजपुर:भटगांव थाना क्षेत्र में ईंटा भट्टा निवासी 14 वर्षीय नाबालिग बच्चा लापता हुआ था, जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी. (Dead body of minor found in Bhatgaon Surajpur) रविवार को भटगांव के बंद कोयला खदान नर्सरी में कुछ ग्रामीणों ने नाबालिग की लाश को देखी. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक जांच की. इस जांच में शव पर चोट के निशान मिले हैं. शव पांच से छह दिन पुरानी होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है. Surajpur crime news
12 दिसंबर से नाबालिग था लापता: 12 दिसंबर को नाबालिग अपने घर से घूमने के लिए साइकिल लेकर निकला था. जिसके बाद वाह शाम तक जब घर नहीं लौटा, तो परिजन परेशान होकर आसपास में खोजने निकले, लेकिन देर रात तक जब मृतक नहीं मिला तब परिजनों ने पुलिस में जाकर सूचना दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गुमशुदगी का मामला दर्ज कर नाबालिक बच्चे को खोजने की कार्रवाई शुरू की.
जंगल में मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी: रविवार को गाय चराने वाले कुछ लोग उसी जंगल में गए थे, जिनको वहां लाश दिखी. उन्होंने थाने में इसकी सूचना दी. पुलिस ने परिजनों को भी इसकी सूचना दी. परिजनों ने लाश को देखकर हत्या की आशंका जताई. परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है
यह भी पढ़ें:सूरजपुर के लापता व्यक्ति का शव कुएं में मिला, परिजन जता रहे हत्या की आशंका
दो दिन पहले मिली थी व्यक्ति की लाश:सूरजपुर के करंजी चौकी क्षेत्र से लापता व्यक्ति का शव कुएं में मिलने से हड़कंप मच गया था. surajpur missing person body शव को देख परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था. मामले को संदिग्ध मानते हुए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. मामला करंजी चौकी के खरसुरा गांव का था. जहां रामू नाम का व्यक्ति 5 दिन पहले घर से निकला था और वापस घर नहीं आया.दो दिन पहले ही तड़के गांववालों ने पुलिस को सूचना मिल दी की कुएं में किसी व्यक्ति की लाश मिली है. जिस पर पुलिस घटनास्थन पर पहुंच शव को बाहर निकलवाया. मामले से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर पुलिस की जांच जारी है. surajpur news update