सूरजपुर: तिलस्वान गांव के कुएं में एक युवक की संदिग्ध हालत में लाश मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश की शिनाख्त शंकर सोनवानी के रूप में की है. मृतक शंकर की पत्नी ने बताया कि मृतक पिछले 3 दिनों से घर से लापता था. साथ ही जिस कुएं में लाश मिली है, उसी कुएं के खेत के पास किसी के साथ झड़प जैसी स्थिति के निशान भी मिले हैं.
मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पति का दूसरे किसी महिला के साथ अवैध संबंध था. जिसके कारण ही उसकी हत्या कर लाश को कुएं में फेंक दिया गया है. पुलिस ने बताया कि फिलहाल लाश तीन से चार दिन पुरानी हो चुकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा.