छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: कुएं में मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस - surajpur crime news

सूरजपुर के तिलस्वान गांव में कुएं में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

dead-body-of-a-young-man-found-in-well-in-surajpur
कुएं में मिली युवक की लाश

By

Published : Oct 18, 2020, 11:04 PM IST

सूरजपुर: तिलस्वान गांव के कुएं में एक युवक की संदिग्ध हालत में लाश मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश की शिनाख्त शंकर सोनवानी के रूप में की है. मृतक शंकर की पत्नी ने बताया कि मृतक पिछले 3 दिनों से घर से लापता था. साथ ही जिस कुएं में लाश मिली है, उसी कुएं के खेत के पास किसी के साथ झड़प जैसी स्थिति के निशान भी मिले हैं.

कुएं में मिली युवक की लाश

मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पति का दूसरे किसी महिला के साथ अवैध संबंध था. जिसके कारण ही उसकी हत्या कर लाश को कुएं में फेंक दिया गया है. पुलिस ने बताया कि फिलहाल लाश तीन से चार दिन पुरानी हो चुकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा.

पढ़ें- सूरजपुर हेमंत हत्याकांड में आया नया मोड़, सास-बहू ने एक-दूसरे पर लगाया मर्डर का आरोप

मृतक की पत्नी का आरोप है कि मृतक एक पेट्रोल पंप में काम करता था, जिसके सामने ही किराने की दुकान थी. उस दुकान की संचालिका से उसकी दोस्ती हो गई थी. उसके बाद से ही दोनों फोन में घंटो बात किया करते थे. पत्नी ने उसके पति का पेट्रोल पंप से काम छुड़ाकर खेती किसानी में लगा दिया था. बावजूद इसके महिला उसे फोन कर परेशान करती थी और अपने पास बुलाती थी. जिससे शंकर और उसकी पत्नी के बीच में अनबन होती थी. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details