सूरजपुर: गोपालपुर में 11 साल के एक बच्चे का संदिग्ध हालत में शव मिला है. शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है. बच्चा घर से शाम को शौच के लिए निकला था. लेकिन बच्चा देर रात तक वापस नहीं आया. परिजन परेशान हो गए. उसकी पतासाजी करने लगे. थक हार कर सुबह थाने में शिकायत दर्ज कराई.
उत्तर प्रदेश : इंसाफ का इंतजार कर रहे बेटी के आंसू...
सूरजपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया. पुलिस अधीक्षक तुरंत बच्चे की पतासाजी के आदेश दिए. पुलिस महकमा और ग्रामीण जगह-जगह बच्चे को खोजने निकले, तभी घर से कुछ दूरी पर ही एक सूनसान खेत के किनारे झाड़ियों में एक बच्चे का शव दिखाई दिया. पुलिस हरकत में आई और बच्चे की शिनाख्त हो पाई.