सूरजपुर : प्रतापपुर में महिला की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या की गई है. महिला के आधे कपड़े शरीर पर तो आधे खेत में मिले हैं. वहीं उसके चेहरे पर चोट के निशान भी थे.
एसपी समेत पुलिस टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची. उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जांच में यह बात सामने आई कि महिला गन्ने काटने के लिए खेत गई हुई थी. शाम तक वह घर नहीं लौटी. परिजनों ने महिला को फोन किया. उसका फोन किसी अन्य व्यक्ति ने रिसीव किया और काट दिया. महिला का मोबाइल स्वीच ऑफ आने लगा. परिजन महिला की खोजबीन में निकल गए. तब जाकर महिला की लाश मिली.