छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस' पर होगा साइकिल रेस का आयोजन - अर्थव्यवस्था मजबूत होगी

जिले में 8 मार्च को 'अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस' के अवसर पर साइकिल रेस का आयोजन जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के माध्यम से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. कार्यक्रम में भाग लेने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभागी पहुंचेंगे.

Cycle race to be organized
साइकिल रेस का आयोजन

By

Published : Mar 6, 2020, 11:38 AM IST

Updated : Mar 6, 2020, 3:31 PM IST

सूरजपुर : जिले में 'सक्षम सूरजपुर' के तहत जिला प्रशासन ने 8 मार्च को 'अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस' पर साइकिल रेस का आयोजन किया है. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिसका उद्देश्य जिला प्रशासन द्वारा महिलाओं को दिए गए रोजगार की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना है. साइकिल रेस का आयोजन जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी है. इससे जिले में ज्यादा से ज्यादा संख्या में टूरिस्ट आए. इसके लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

साइकिल रेस का आयोजन

रेस राष्ट्रपति भवन सूरजपुर से प्रारंभ होगी और एसईसीएल भटगांव तक जाएगी और वापस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट केनापारा में आएगी. जहां केज में मछली पालन और एसईसीएल द्वारा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट बनाया गया है. वहां टूरिस्ट फ्लोटिंग रेस्टोरेंट और बोटिंग का लुफ्त उठाएंगे. साथ ही केज में मछली पालन को भी देखेंगे. जिससे कहीं ना कहीं जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

फ्लोटिंग रेस्टोरेंट से जिले की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और लोगों को रोजगार भी मिलेगा. इसके लिए जिले में साइकिल रेस निकाली जा रही है. जिसमें तीन कैटेगरी रखी गई है. पहला ट्रैक 20 से 25 किलोमीटर महिलाओं के लिए रखी गई है. दूसरा 60 किलोमीटर का है और तीसरा 100 किलोमीटर का है. जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.

पढ़े:10 साल से मुआवजे के लिए भटक रहे ग्रामीण, बांध बनाकर भूल गई सरकार

इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए भारी संख्या में रायपुर और अन्य प्रांतों से भी प्रतिभागियों के आने की संभावना है. बता दें कि रायपुर से लगभग 50 से 60 प्रतिभागियों के आने की संभावना जताई जा रही है. वहीं इस प्रतियोगिता में सूरजपुर के निवासियों को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा.

Last Updated : Mar 6, 2020, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details