सूरजपुर : जिले में 'सक्षम सूरजपुर' के तहत जिला प्रशासन ने 8 मार्च को 'अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस' पर साइकिल रेस का आयोजन किया है. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिसका उद्देश्य जिला प्रशासन द्वारा महिलाओं को दिए गए रोजगार की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना है. साइकिल रेस का आयोजन जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी है. इससे जिले में ज्यादा से ज्यादा संख्या में टूरिस्ट आए. इसके लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
रेस राष्ट्रपति भवन सूरजपुर से प्रारंभ होगी और एसईसीएल भटगांव तक जाएगी और वापस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट केनापारा में आएगी. जहां केज में मछली पालन और एसईसीएल द्वारा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट बनाया गया है. वहां टूरिस्ट फ्लोटिंग रेस्टोरेंट और बोटिंग का लुफ्त उठाएंगे. साथ ही केज में मछली पालन को भी देखेंगे. जिससे कहीं ना कहीं जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.