सूरजपुर: कोरोना काल में भी सावन के पहले सोमवार को प्रतापपुर के शिवपुर धाम में भक्तों का तांता लगा रहा. शिवालय में जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की लंबी कतार नजर आई. श्रद्धालु सुबह से मंदिर पहुंच पूजा-अर्चना करने में लगे हुए हैं. जिले के जलेश्वर मंदिर में भी आज बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे.
शिवपुर धाम पर पवित्र सावन महीने में भव्य मेला लगता है, लेकिन कोरोना की वजह से इस बार मेले का आयोजन नहीं किया गया है. मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे. कोरोना की वजह से इस बार शिवपुर में श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. 6 जुलाई से शुरू हो रहे सावन का समापन 3 अगस्त को पूर्णिमा के साथ होगा. दूसरा सोमवार 13 जुलाई, तीसरा 20 जुलाई, चौथा 27 जुलाई, पांचवां और अंतिम सोमवार 3 अगस्त को पड़ रहा है.
पढ़ें: मां पाताल भैरवी मंदिर में भक्तों ने किया जलाभिषेक, कोरोना को खत्म करने के लिए की प्रार्थना