सूरजपुर : जिले में हो रही लगातार बारिश से धान की फसल बर्बाद हो गई है, जिससे किसान परेशान हैं. वे मुआवजे की उम्मीद लगाए बैठे हैं. बता दें कि पिछले दिनों हुई लगातार मूसलाधार बारिश और तेज हवा के चलने से लक्ष्मीपुर और नवधगिरी सहित जिले के कई गांव में किसानों की कई एकड़ फसल बर्बाद हो गई है, जिससे किसान चिंतित हैं.
शासन नहीं दे रहा ध्यान
किसानों का कहना है कि 'यह उनकी सालभर की जमा पूंजी है, जिससे वे अपने दो जून की रोटी की आस लगाए बैठे हैं. बे-मौसम बारिश से तैयार हुई फसल बर्बाद हो गई है और प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है और न ही कृषि विभाग मामले में कुछ बोल रहा है'.