छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बे-मौसम बारिश ने सपनों पर फेरा पानी, किसानों की बढ़ी परेशानी - सूरजपुर

सूरजपुर में पिछले दो दिनों की बारिश से धान की फसल को काफी नुकसान हुआ है. फसल के बर्बाद हो जाने से किसान परेशान हैं.

बारिश से धान की फसल हुई बर्बाद

By

Published : Oct 20, 2019, 10:35 AM IST

Updated : Oct 20, 2019, 1:58 PM IST

सूरजपुर : जिले में हो रही लगातार बारिश से धान की फसल बर्बाद हो गई है, जिससे किसान परेशान हैं. वे मुआवजे की उम्मीद लगाए बैठे हैं. बता दें कि पिछले दिनों हुई लगातार मूसलाधार बारिश और तेज हवा के चलने से लक्ष्मीपुर और नवधगिरी सहित जिले के कई गांव में किसानों की कई एकड़ फसल बर्बाद हो गई है, जिससे किसान चिंतित हैं.

बे-मौसम बारिश से किसान परेशान

शासन नहीं दे रहा ध्यान

किसानों का कहना है कि 'यह उनकी सालभर की जमा पूंजी है, जिससे वे अपने दो जून की रोटी की आस लगाए बैठे हैं. बे-मौसम बारिश से तैयार हुई फसल बर्बाद हो गई है और प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है और न ही कृषि विभाग मामले में कुछ बोल रहा है'.

पढ़ें :सूरजपुर: हाथी के हमले में वनकर्मी की मौत

बे-मौसम बारिश ने तोड़ा सपना

किसानों ने मांग की है कि 'शासन उन्हें उचित मुआवजा दें ताकि वे अपना जीवन यापन कर सकें. कई किसानों ने बेटी की शादी के लिए धान की बोआई की थी, जिससे वे शादी का खर्च उठा सकें, लेकिन बेमौसम बारिश ने किसानों के सपनों को चूर-चूर कर दिया है.

Last Updated : Oct 20, 2019, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details