सूरजपुर: जिले के चांदनी बिहारपुर में अचानक हुए ओलावृष्टि ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. ओलावृष्टि से किसानों की फसल बड़ी मात्रा में बर्बाद हुई है.
सूरजपुर: चांदनी बिहारपुर में ओलावृष्टि, फसल की नुकसान से किसान हताश - Crop loss due to hail storm
चांदनी बिहारपुर में अचानक आंधी-तूफान के साथ पानी गिरने लगा. इसके बाद ओलावृष्टि शुरू हो गई. किसानों की फसल बड़ी मात्रा में प्रभावित हुई है.
दरअसल जिले में शनिवार सुबह से ही मौसम खराब था. वहीं जिले के दूरस्थ क्षेत्र चांदनी बिहारपुर में अचानक आंधी-तूफान के साथ पानी गिरने लगा. इसके बाद ओलावृष्टि शुरू हो गई. ओलावृष्टि को देख किसान परेशान हो गए क्योंकि ओलावृष्टि होने से किसानों की सब्जियां और दाल की फसल जैसे आलू, गोभी और अरहर की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है.
स्थानीय लोगों की मानें तो ओलावृष्टि में गिरने वाले बर्फ का आकार काफी बड़ा था. अचानक हुए इस ओलावृष्टि के बाद से स्थानीय किसान परेशान है.