छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: कोरोना से जंग जीतने 100 बेड का अस्पताल तैयार

सूरजपुर में 100 बेड वाला कोविड-19 ट्रीटमेंट सेंटर बनाया गया है, जिसमें समय पर लोगों का इलाज होगा. इसमें से आईसीयू के लिए 10 बेड, एसडीयू के 15 बेड हैं. वहीं बाकी के जनरल बेड हैं. इससे सूरजपुर के लोगों को इलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.

Covid-19 Treatment Center built at MCH Building in surajpur
कोविड-19 ट्रीटमेंट सेंटर

By

Published : May 3, 2020, 7:14 PM IST

Updated : May 3, 2020, 9:23 PM IST

सूरजपुर: एमसीएच बिल्डिंग को कोविड-19 ट्रीटमेंट सेंटर के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है. इसी क्रम में कलेक्टर दीपक सोनी ने जिला अस्पताल से लगे एमसीएच बिल्डिंग का निरीक्षण किया. जहां कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 100 बेड की व्यवस्था की गई है. जहां से मरीजों का इलाज हो सकेगा.

100 बेड का अस्पताल तैयार

पढें: SPECIAL: चौतरफा घिरा 'अन्नदाता', जल्द नहीं बदले हालात को खड़ी होगी बड़ी समस्या

दरअसल, जजावल में 6 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया, जिसके बाद कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए जनपद पंचायत प्रतापपुर के ग्राम पंचायत जजावर, पकनी, अनजानी और जनपद पंचायत उड़गई के ग्राम पंचायत चिकनी को पूर्ण रूप से क्वॉरेंटाइन किया गया है. साथ ही जनपद पंचायत प्रतापपुर के मुर्गी गांव को आंशिक रूप से क्वॉरेंटाइन जोन घोषित किया गया है.

कोरोना से जंग जीतने को तैयार

पढें: SPECIAL: वीरान पड़ा मिनी नियाग्रा, पुजारियों और छोटे व्यवसायियों के सामने बड़ा संकट

एहतियात बरतने की जरूरत

इस दौरान सूरजपुर कलेक्टर ने बताया कि 'जिला मुख्यालय के एमसीएच बिल्डिंग को कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 100 बेड की व्यवस्था की गई है, जिसमें से आईसीयू के लिए 10 बेड, एसडीयू के 15 बेड हैं. वहीं बाकी के जनरल बेड हैं, अगर कोई पॉजिटिव मरीज अब पाया जाता है, तो उसके लिए यहां क्षमता वर्धन करके रखा गया है. सभी स्टाफ की ट्रेनिंग करा दी गई है. पूरा अस्पताल अमला तैयारी में लगा हुआ है, फिर भी हमें एहतियात बरतने की जरूरत है.

100 बेड का अस्पताल
Last Updated : May 3, 2020, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details