सूरजपुर: जिला एवं सत्र न्यायालय ने गुरुवार को नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को सजा सुनाई. कोर्ट ने युवक को 100 रुपए के जुर्माने के साथ आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.
सूरजपुरः दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा - सूरजपुर न्यूज
सूरजपुर जिला एवं सत्र न्यायालय ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को सजा सुनाई. मामला भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत के 1 साल पहले का है.
मामला भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत के 1 साल पहले का है. पीड़ित नाबालिग बाजार से समान लेने के लिए निकली थी. इस दौरान आरोपी युवक नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और कई दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा और कुछ दिनों बाद आरोपी ने पीड़िता को डरा धमकाकर उसके घर भेज दिया. पीड़िता ने घर पहुंचकर अपने परिजन को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ भटगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया. मामले को सूरजपुर के अजाक थाना में ट्रांसफर किया गया था. इसके बाद मामले की जांच कर न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय ने जल्द सुनवाई करते हुए आरोपी युवक को सजा सुनाई है.