सूरजपुर: नगर पालिका में पूर्ण बहुमत के बाद भी कांग्रेसियों में एक राय नहीं बन पा रही है. वहीं नगर पालिका में नियमों की अनदेखी पर कांग्रेस के पार्षद भड़क गए हैं और पार्षदों ने कलेक्टर से इसकी शिकायत करते हुए जांच की मांग की है.
सूरजपुर नगर पालिका में नियमों की अनदेखी, कांग्रेस पार्षदों ने कलेक्टर से की शिकायत
नगर पालिका में नियमों की अनदेखी पर कांग्रेस पार्षद भड़क गए हैं और पार्षदों ने कलेक्टर से इसकी शिकायत करते हुए जांच की मांग की है.
नगर पालिका में चुने गए नवनिर्वाचित पार्षद अश्वनी सिंह, संतोष सिंह, राम सिंह और राधा मुनि सिंह ने कलेक्टर को दिए गए लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि, 'नगर पालिका में अपने चहेते ठेकेदारों को काम दिया जा रहा है. जिसकी जानकारी पार्षदों को नहीं है. गुपचुप तरीके से 15 लाख रुपए का जोनल टेंडर निकाला गया ताकि अपने लोगों का कार्य किया जा सके.'
कांग्रेसी पार्षदों का आरोप है कि, 'नियम अनुसार निविदा निकालने के लिए लोक निर्माण विभाग के मैनुअल का पालन करना होता है, लेकिन इसमें ऐसा नहीं किया गया. जिससे नाराज पार्षदों की मांग की उक्त निविदा तत्काल निरस्त किया जाए और जो भी निविदा निकले उसके लिए बैठक कर सहमति लेना अनिवार्य हो.'