छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बनने के कुछ दिन बाद ही जर्जर हो गया आंगनबाड़ी भवन, सरपंच-सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप - सूरजपुर

नरेशपुर गांव में नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन जर्जर हो चुका है. ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव पर निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन जर्जर हो चुका है

By

Published : Sep 2, 2019, 12:31 PM IST

Updated : Sep 2, 2019, 12:50 PM IST

सूरजपुर: जिले के नरेशपुर गांव में हाल ही में बनाया गया आंगनबाड़ी भवन जर्जर हो चुका है. दीवारों में दरारें पड़ गई हैं. बारिश के कारण छत से पानी टपकता रहता है, ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. ग्रामीणों का आरोप है कि, 'सरपंच और सचिव ने भवन निर्माण में भ्रष्टाचार किया है'.

सरपंच-सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप

ग्रामीणों ने बताया कि, 'गांव के हरिजनपारा में बच्चों के लिए नए आंगनबाड़ी भवन का निर्माण हुआ, लेकिन वहां न तो सड़क बनाई गई और न ही पानी की व्यवस्था की गई है. निर्माण के कुछ दिनों बाद ही दीवारों में दरारें आ गईं और छत से पानी टपकने लगा है, जिससे बच्चे परेशान रहते हैं'.

सरपंच और सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप

ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि, 'नए आंगनबाड़ी भवन के लिए 6 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे, लेकिन भवन निर्माण में 2 लाख रुपए भी खर्च नहीं किए गए हैं. अधिकारियों को कई बार मामले की जानकारी दी गई, लेकिन अफसर समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं'.

पढ़ें :सूरजपुर : पुल बनाकर सड़क बनाना भूली सरकार, 2 दर्जन गांव के लोग हो रहे प्रभावित

दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने सरपंच और सचिव पर भ्रष्टाचार का लगाते हुए व्यवस्था में जल्द से जल्द सुधार करने की मांग की है. वहीं जिला पंचायत CEO अश्वनी देवांगन ने मामले की जांच कर सरपंच और सचिव पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

Last Updated : Sep 2, 2019, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details