सूरजपुर: एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है. जजावल के राहत शिविर में कार्यरत कर्मचारियों ने प्रशासन से मांग की थी कि प्रशासन के द्वारा उन्हें जरूरी किट उपलब्ध कराए जाए लेकिन प्रशासन ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया. जब हमारी टीम ने इस मामले को उठाया तो तत्काल प्रभाव से सभी कर्मचारियों को PPE कीट और जरूरत की चीजें उपलब्ध कराई गई.
बता दें, जजावल राहत शिविर में ठहरे मजदूरों में कुछ दिन पहले एक मजदूर की रिपोट पॉजिटिव आई थी. उसके संपर्क में आए 9 लोगों को रेपिड किट से चेक करने के बाद उनके सैंपल रायपुर एम्स भेजे गए थे. वहीं गुरुवार को इनमें से 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रायपुर एम्स ने इस बात की पुष्टि कर दी है.