छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुरः लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रख बैंकों से पैसे निकाल रहे लोग - Corona virus lockdown

सूरजपुर में कई बैंकों के बाहर लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखी जा रही है. लोग अपने रुपए निकालने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं.

corona-virus-lockdown-violation
बैंकों में लॉकडाउन का उल्लंघन

By

Published : Apr 28, 2020, 3:37 PM IST

Updated : Apr 29, 2020, 10:46 AM IST

सूरजपुर : जिला मुख्यालय के कई बैंकों के बाहर इन दिनों बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखी जा रही है. बैंकों से पैसा निकालने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. इस दौरान लोग कोरोना वायरस लॉकडाउन और अन्य नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. लोग पैसा निकालने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते और बिना मास्क लगाए भीड़ लगाकर खड़े दिखाई देते हैं. वहीं इस पर बैंक प्रबंधन की ओर से भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

बैंकों में लॉकडाउन का उल्लंघन

शहर में स्थित कई सरकारी बैंक और गैर सरकारी बैंकों के साथ ग्राहक सेवा केंद्रों में रोजाना इस तरह की भीड़ देखी जा रही है. इस भीड़ के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना पुलिस के लिए भी चुनौती बन गई है.

लॉकडाउन का उल्लंघन

बता दें कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत महिलाओं के खाते में उज्ज्वला गैस योजना के लिए 500 रुपए जमा कराए गए हैं, जिसे निकालने के लिए रोजाना बैंकों के बाहर भीड़ लगी है. दरअसल लोगों के बीच यह भी अफवाह है कि अगर पैसा नहीं निकला गया, तो खाते से राशि वापस हो जाएगी, इसलिए बैंकों के बाहर ज्यादातर महिलाओं की भीड़ नजर आ रही है.

Last Updated : Apr 29, 2020, 10:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details