सूरजपुर: जिले में इन दिनों कोरोना मरीजों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में प्रशासन लगातार जिले वासियों से मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालने करने की अपील कर रहा है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने अब कोरोना जांच का भी दायरा बढ़ा दिया है. वहीं अब लोगों का कोरोना जांच आसानी से हो रहे है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों से त्योहार के समय सावधानी बरतने की अपील की है.
सूरजपुर जिले के जंगलों में 50 से ज्यादा हाथी विचरण कर रहे हैं और फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं
सूरजपुर स्वास्थ्य विभाग ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को कोविड-19 सेंटर बनाकर रखा है. कोविड सेंटर में कोरोना जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई है. साथ ही जिले में स्वास्थ्य मोबाइल यूनिट से भी कोरोना की जांच की जा रही है. पहले लोगों को कोरोना जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घंटों इंतजार करना पड़ता था. ऐसे में कोरोना जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है.