सूरजपुर:नगर पालिका सूरजपुर में 18 प्लस वालों का वैक्सीनेशन जारी है. सीमित मात्रा में वैक्सीन पहुंचने से टीकाकरण प्रभावित हो रहा है. जिले में एपीएल वर्ग के कोटे का टीका खत्म हो गया है. इससे एपीएल वर्ग को कोरोना वैक्सीन नहीं लग रही है. युवा हर दिन वैक्सीन लगाने की चाहत में वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच रहे हैं, लेकिन वैक्सीन खत्म होने की जानकारी मिलते ही वे उदास होकर लौट रहे हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग अब वैक्सीन की अगली खेप आने का इंतजार कर रही है. ऐसे में हितग्राही वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर बिना टीका लगवाए वापस लौट रहे हैं.
सूरजपुर में एपीएल कार्ड धारकों के लिए कोरोना वैक्सीन खत्म ब्लैक फंगस से छत्तीसगढ़ में पहली मौत: कोरोना को मात देने के बाद म्यूकरमाइकोसिस से हारा युवक
635 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
नगर पालिका सूरजपुर में अब तक 18 प्लस के 635 लोगों को वैक्सीन का डोज लगा दिया गया है. वहीं बीपीएल और अंत्योदय कार्डधारकों का वेक्सीनेशन जारी है. सीएमएचओ डॉ. आर एस सिंह ने कहा कि सीमित मात्रा में वैक्सीन आने के कारण एपीएल वर्ग का कोटा खत्म हो गया है. इसके कारण एपीएल वर्ग को टीका नहीं लग रहा है. वैक्सीन आने का इंतजार है. शासन से मिलने के बाद इसमें तेजी आएगी. बीपीएल और अंत्योदय कार्डधारकों को वैक्सील लग रही है.
अलर्ट: छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस के 15 मरीज, सरकार ने दिए ये बड़े निर्देश
सूरजपुर में बुधवार को मिले 582 कोरोना संक्रमित
राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सूरजपुर में बुधवार को 582 कोरोना मरीज मिले. वहीं 3 कोरोना संक्रमित मरीजों ने अपनी जान गंवाई. जिले में अब तक 21,346 कोरोना संक्रमितों की पहचान हो चुकी है. वहीं अब तक 114 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 4,938 है.