छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर पहुंची कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खेप

कोरोना वैक्सीन के आ जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है. छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंच चुकी है. जिससे लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है. 16 जनवरी से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू होनी है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी पूरी तैयारी कर लिया है.

Corona vaccine dose reached Surajpur
सूरजपुर पहुंचा कोरोना वैक्सीन का डोज

By

Published : Jan 14, 2021, 6:07 PM IST

सूरजपुरःकरोना काल के बढ़ते दौर के साथ अब कोविड-19 की तैयारी पूरी कर ली गई है. सूरजपुर जिले में भी वैक्सीन पहुंच चुकी है. वहीं 16 जनवरी से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. पहले फेस के वैक्सीन का भंडारण जिला अस्पताल में किया जा रहा है. जिले में 5 हजार 880 डोज वैक्सीन का भंडारण किया गया है.

डॉ. अजय मरकाम, नोडल अधिकारी

वैक्सिनेशन के लिए तीन सेंटर तैयार

लंबे इंतजार के बाद देश के हर कोने में कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंच रही है. वैक्सीन के आने से लोगों ने कुछ राहत की सांस ली है. छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिसमें कोविड-19 वैक्सीन के लिए टास्क फोर्स गठित किया गया है. 16 जनवरी को जिले में लगने वाले वैक्सीन के लिए तीन सेंटर तैयार किए गए हैं. जिसमें जिला चिकित्सालय सूरजपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर सेंटर बनाया गया है. जहां फिलहाल अभी 3 सेंटरों में वैक्सीनेशन की तैयारी की गई है.

पढ़ें-लंबे इंतजार के बाद जगदलपुर पहुंची 'कोविशिल्ड' की पहली खेप

27 कोल्ड चेन प्वाइंट पर किया जाना है भंडारण

आने वाले दिनों के लिए जिले में 27 कोल्ड चेन प्वाइंट बनाए गए हैं. जहां वैक्सीन का भंडारण किया जाना है. जिला टीकाकरण टीम भंडारण किए जाने वाले जगह का निरीक्षण कर रही है. साथ ही कोई कमी ना हो उसके लिए टीम जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details