छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में कॉलेज के छात्र-छात्राओं को लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन - कॉलेज में वैक्सीनेशन

सूरजपुर के कॉलेज (Colleges in Surajpur) में छात्रों को कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) लगाई जा रही है. कॉलेज में कैंप लगाकर छात्रों का टीकाकरण (Vaccination of students) किया जा रहा है.

Corona vaccination camp started in college for students of Surajpur
छात्रों का कोरोना वैक्सीनेशन

By

Published : Jun 26, 2021, 10:22 PM IST

सूरजपुर :छत्तीसगढ़ में शिक्षा मंत्री ने स्कूल और कॉलेज खोले जाने के संकेत दिए हैं. कोरोना संक्रमण फिर से न बढ़ जाए इसे देखते हुए कॉलेज के छात्रों के लिए वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination campaign for students) चलाया जा रहा है. जिले के सभी छात्रों को कॉलेज में ही टीका लगाया जा रहा है. वैक्सीनेशन का काम पूरा होने के बाद कोरोना के खतरे से छात्रों को बचाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन (district administration surajpur) ने वैक्सीनेशन अभियान (vaccination campaign) शुरू किया है.

सूरजपुर के कॉलेज में छात्रों को लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन

सूरजपुर में 10 कॉलेज हैं. कॉलेज में 6 हजार छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में छात्रों की संख्या सबसे ज्यादा है. इन छात्रों को टीका लगाया जा रहा है जिसके बाद छात्र गांव में लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक कर पाएंगे. जिला प्रशासन का कहना है कि, छात्र गांव में लोगों को वैक्सीनेशन के विषय में बताएंगे और उन्हें स्वस्थ देखकर ग्रामीणों में टीके के प्रति विश्वास बढ़ेगा. टीकाकरण अभियान में छात्रों के सहयोग से तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है.

कोरोना के तीसरी लहर से बचाव की तैयारी में जुटा सूरजपुर जिला प्रशासन

सूरजपुर में कम हुई पॉजिटिव मरीजों की संख्या

कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक मिलाकर छत्तीसगढ़ में अब तक 77 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है. सूरजपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है. शुक्रवार को जिले में कुल 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 241 हो गई है. सभी का होम आइसोलेशन और अस्पताल में इलाज जारी है. जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक 221 लोगों की मौत हो चुकी है.

टीकाकरण की बढ़ रही रफ्तार

छत्तीसगढ़ की अगर बात करें तो प्रदेश में शुक्रवार को 361 पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. एक्टिव केस की संख्या 6 हजार 720 पहुंच गई है. शुक्रवार को कुल 4 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. शुक्रवार को 3 लाख 22 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. प्रदेश की तकरीबन 25 फीसदी अबादी को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. लगातार स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने में जुटा हुआ है. पिछले 2 दिनों से 2-2 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details