सूरजपुर :छत्तीसगढ़ में शिक्षा मंत्री ने स्कूल और कॉलेज खोले जाने के संकेत दिए हैं. कोरोना संक्रमण फिर से न बढ़ जाए इसे देखते हुए कॉलेज के छात्रों के लिए वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination campaign for students) चलाया जा रहा है. जिले के सभी छात्रों को कॉलेज में ही टीका लगाया जा रहा है. वैक्सीनेशन का काम पूरा होने के बाद कोरोना के खतरे से छात्रों को बचाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन (district administration surajpur) ने वैक्सीनेशन अभियान (vaccination campaign) शुरू किया है.
सूरजपुर में 10 कॉलेज हैं. कॉलेज में 6 हजार छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में छात्रों की संख्या सबसे ज्यादा है. इन छात्रों को टीका लगाया जा रहा है जिसके बाद छात्र गांव में लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक कर पाएंगे. जिला प्रशासन का कहना है कि, छात्र गांव में लोगों को वैक्सीनेशन के विषय में बताएंगे और उन्हें स्वस्थ देखकर ग्रामीणों में टीके के प्रति विश्वास बढ़ेगा. टीकाकरण अभियान में छात्रों के सहयोग से तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है.
कोरोना के तीसरी लहर से बचाव की तैयारी में जुटा सूरजपुर जिला प्रशासन