छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में बढ़ रहे कोरोना के मरीज, दो दिनों में 2 मौत - सूरजपुर में कोरोना

सूरजपुर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. जिले में पिछले दो दिनों में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई है. जिससे इलाके में दहशत का माहौल है.

Corona patients increasing in Surajpur
सूरजपुर में बढ़ रहे कोरोना मरीज

By

Published : Sep 3, 2020, 12:21 AM IST

सूरजपुर: देशभर में कोरोना संक्रमण पैर पसार रहा है. कोरोना से मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं. सूरजपुर जिला भी इससे अछूता नहीं है. आए दिन जिले में भी कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. प्रशासन इसे काबू में करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है. प्रदेश में लगातार बढ़ते क्रम में मरीजों के बीच सूरजपुर जिले में भी रोजाना संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं. ऐसे में जिले में पिछले 2 दिनों में दो लोगों की मौत से क्षेत्र में लोग दहशत में हैं.

सूरजपुर में बढ़ रहे कोरोना मरीज

सूरजपुर जिले के एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के जरही में रोजाना कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. मंगलवार देर शाम एक एसईसीएल कर्मी को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. जिसकी इलाज के दौरान ही भटगांव अस्पताल में मौत हो गई. इसके अलावा जरही निवासी एक वृद्ध के कोरोना पॉजिटिव होने पर इलाज उन्हें के लिए कोविड-19 अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. जरही इलाके में 2 दिनों में 2 लोगों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है.

मुख्यमंत्री बघेल ने कोविड-19 अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश

जिले में मिले 5 मरीज

जिले में बुधवार को 5 नए मरीज सामने आए. अब तक जिले में 349 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. जिसमें से 176 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में अब 172 एक्टिव केस हैं.

प्रदेश में 17 हजार से ज्यादा एक्टिव केस

पूरे प्रदेश की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में बुधवार को कोरोना के कुल 2 हजार 269 मरीजों की पहचान की गई है. अब तक प्रदेश में कुल 35 हजार 683 मरीज सामने आ चुके हैं. जिसमें से 18 हजार 220 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. प्रदेश में अब कोरोना के कुल 17 हजार 164 केस एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details