सूरजपुर: देशभर में कोरोना संक्रमण पैर पसार रहा है. कोरोना से मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं. सूरजपुर जिला भी इससे अछूता नहीं है. आए दिन जिले में भी कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. प्रशासन इसे काबू में करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है. प्रदेश में लगातार बढ़ते क्रम में मरीजों के बीच सूरजपुर जिले में भी रोजाना संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं. ऐसे में जिले में पिछले 2 दिनों में दो लोगों की मौत से क्षेत्र में लोग दहशत में हैं.
सूरजपुर जिले के एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के जरही में रोजाना कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. मंगलवार देर शाम एक एसईसीएल कर्मी को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. जिसकी इलाज के दौरान ही भटगांव अस्पताल में मौत हो गई. इसके अलावा जरही निवासी एक वृद्ध के कोरोना पॉजिटिव होने पर इलाज उन्हें के लिए कोविड-19 अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. जरही इलाके में 2 दिनों में 2 लोगों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है.
मुख्यमंत्री बघेल ने कोविड-19 अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश