सूरजपुर: कोविड-19 के ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) का खतरा पूरी दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है. ओमिक्रोन से कई देशों की अर्थव्यवस्था काफी प्रभावित हो रही है. ओमिक्रोन वेरिएंट की वजह से तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है. जिसको लेकर केंद्र और राज्य सरकार ने कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. बावजूद इसके सूरजपुर में कोविड मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले 1 हफ्तों की बात की जाए तो सूरजपुर में 12 बच्चों सहित कुल 14 लोग कोरोना पॉजीटिव आए हैं.
कोरोना गाइडलाइन का खुलेआम उल्लंघन
इसके बाद भी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो पा रहा है. पिछले एक हफ्ते में जो बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं. वे सभी नवोदय स्कूल के बच्चे हैं. लेकिन अभी भी स्कूल में कोरोना गाइडलाइन का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है. अभी भी स्कूल में बच्चों ने न तो मास्क पहना है, ना तो सोशल डिस्टेंस का पालन हो रहा है और ना ही इनके पास सैनिटाइजर उपलब्ध है. लगातार विशेषज्ञ इस बात की आशंका जता रहे हैं कि तीसरी लहर बच्चों को ज्यादा प्रभावित करेगी. बावजूद इसके इतने बड़े स्कूल प्रबंधन के द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही समझ के परे हैं.
छत्तीसगढ़ में किशोरों के लिए कोरोना टीकाकरण की तैयारी, सरकार अलर्ट