सूरजपुर : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना पांव पसार रहा है. सूरजपुर जिले में भी कोरोना के दो मरीज मिलने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है.बात यदि पूरे प्रदेश की करें तो एक बार फिर से कोरोना संक्रमण फैलता हुआ दिख रहा है.
आइसोलेशन में कोरोना संक्रमित :आपको बता दें कि सूरजपुर में अब तक कोरोना का कोई भी एक्टिव केस नही था. लेकिन एक साथ दो संक्रमितों की पहचान होने के बाद जिले में एक्टिव केसेस की संख्या बढ़ने की आशंका है. कोरोना संक्रमितों को फिलहाल आईसोलेशन में रखा गया है.
रैपिड एंटीजेन टेस्ट रिपोर्ट में मिले मरीज :कोरोना संक्रमण का केस मिलने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आरएस सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में रोजाना 100 सैंपल्स की जांच की जा रही है.जो भी सर्दी और खांसी के मरीज आते हैं उनका तुरंत रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया जाता है.इसी में दो मरीजों की कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है.