सूरजपुर में कोरोना का प्रकोप सूरजपुर: पूरे देश में एक बार फिर कोरोना का कोहराम दिख रहा है. एक बार फिर संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमण पैर पसार रहा है. प्रदेश के सूरजपुर में पिछले पांच दिनों में 5 कोरोना के मरीज मिलने से स्वास्थ्य अमला सतर्क हो गया है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण को लेकर अलर्ट मोड में है.
कोरोना से निपटने की तैयारी: बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सूरजपुर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन का दावा है कि कोरोना से निपटने की तैयारी पूरी कर ली गई है. जिले के सभी स्वास्थ्य और उप स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में रख दिए गए हैं. दवाई भी सभी स्वास्थ्य और उप स्वास्थ्य केंद्रों में भेज दी गई है. लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें:Rajnandgaon Corona Case राजनांदगांव में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा, 39 मरीज एक्टिव
प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश: सूरजपुर के डॉ आर एस सिंह ने बताया कि ''कोई भी इन्फेक्शन जब एक बार आता है तो लगातार बना रहता है. कोरोना रोकथाम के लिए टीकाकरण किया गया. यह कोरोना को कम करने में काफी हद तक सफल रहा. लोगों को जागरूक भी किया गया. मास्क लगाने, सेनिटाइजेशन, फिजिकल डिस्टेंस जैसे प्रोटोकॉल को सख्त बनाया गया. लेकिन बदलते मौसम में कोरोना भी बीच बीच में तांडव दिखाता है. कोरोना के जिन मरीजों की सूरजपुर में पुष्टि हुई है, उनको होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की हिदायत दी गई है.''
छत्तीसगढ़ में कोरोना के कितने मरीज:छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना ने टेंशन बढ़ा दिया है. छत्तीसगढ़ में कोविड एक्टिव केस की संख्या तीन सौ पार कर चुकी है. हफ्ते भर में ही कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. छत्तीसगढ़ के एक दो नहीं बल्कि 18 जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं. सूरजपुर में भी स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है. 5 मरीज मिलने के बाद अस्पतालों में दवाई के साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर के पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं. बूस्टर डोज ले चुके लोगों के कोविड पॉजिटिव आने से भी लोग परेशान हैं.