छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Surajpur children Corona: सूरजपुर में 17 से ज्यादा बच्चे कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट - स्वास्थ्य विभाग की चिंता

सूरजपुर में 17 से अधिक बच्चों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. बच्चों में कोरोना संक्रमण पाए जाने से जिला और प्रदेश स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है.

Surajpur children Corona infected
सूरजपुर में 17 से अधिक बच्चों में कोरोना संक्रमण

By

Published : Apr 12, 2023, 10:38 AM IST

सूरजपुर बच्चे कोरोना संक्रमित

सूरजपुर:पूरे छत्तीसगढ़ में कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. इस बीच प्रदेश के सूरजपुर जिले में कोरोना संक्रमण की चपेट में अधिकतर बच्चे आ रहे हैं. सूरजपुर में पिछले दिनों कुल 35 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे. मंगलवार को 17 बच्चे संक्रमित पाए गए. बच्चों में कोरोना संक्रमण पाए जाने से सूरजपुर जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है.

छात्रावास में मिले 17 कोरोना संक्रमित बच्चे: सूरजपुर के कस्तूरबा गांधी छात्रावास के 10 बच्चे खांसी और जुकाम से पीड़ित थे. इन बच्चों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 8 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद मंगलवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास में जिला अस्पताल की टीम ने कैंप लगाकर सभी बच्चों का रैंडम टेस्ट किया. जिसमें 17 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए है.

यह भी पढ़ें: corona: छत्तीसगढ़ में डेंजर हुआ कोरोना, एक दिन में मिले 264 नए मरीज, एक्टिव केसों की संख्या 700 के पार

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर की बच्चों की जांच:जिला अस्पताल की टीम ने छात्रावास में कैंप लगाकर सभी बच्चों का कोरोना टेस्ट किया. कुल 17 बच्चों में कोरोना संक्रमण पाया गया. संक्रमित बच्चों को छात्रावास में ही क्वारंटाइन कर दिया गया है. हॉस्टल प्रबंधन उनकी देखभाल कर रहा है. सभी बच्चों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.

जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट:जिला प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना के बढ़ते मामले और बच्चों में संक्रमण पाए जाने के बाद से ही अलर्ट मोड पर है. जिले में टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है. आम लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की हिदायत दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details