सूरजपुर:पूरे छत्तीसगढ़ में कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. इस बीच प्रदेश के सूरजपुर जिले में कोरोना संक्रमण की चपेट में अधिकतर बच्चे आ रहे हैं. सूरजपुर में पिछले दिनों कुल 35 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे. मंगलवार को 17 बच्चे संक्रमित पाए गए. बच्चों में कोरोना संक्रमण पाए जाने से सूरजपुर जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है.
छात्रावास में मिले 17 कोरोना संक्रमित बच्चे: सूरजपुर के कस्तूरबा गांधी छात्रावास के 10 बच्चे खांसी और जुकाम से पीड़ित थे. इन बच्चों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 8 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद मंगलवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास में जिला अस्पताल की टीम ने कैंप लगाकर सभी बच्चों का रैंडम टेस्ट किया. जिसमें 17 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए है.