छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में 2 क्षेत्रों को किया गया कंटेनमेंट जोन घोषित

कोरोना ने एक बार फिर से सबको खामोश कर दिया है. कोविड-19 के वापसी से सारी व्यवस्था भी गड़बड़ा गई है. वहीं सूरजपुर में कोरोना के बढ़ते हालात को देखते हुए दो क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

There is 2 zone containment zone in Surajpur
2 क्षेत्रों को किया गया कंटेनमेंट जोन घोषित

By

Published : Apr 7, 2021, 8:54 AM IST

सूरजपुरः बढते कोरोना संक्रमित मरीजों के मद्देनजर जिले के पंपापुर गांव के दो क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. सूरजपुर में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों में इजाफा हो रहा है. वहीं जिले में धारा 144 भी लागू किया गया है.

2 क्षेत्रों को किया गया कंटेनमेंट जोन घोषित

नाइट कर्फ्यू के साथ प्रशासन लोगों को मास्क और कोविड नियमों का पालन करने के लिए जागरूक कर रही है. पंपापुर के परसवार मार्ग इलाका और पंपापुर पंचायत भवन के इलाके में पिछले दो तीन दिनों में 25 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद दोनों इलाके को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है.

कोरोना संक्रमित पर रखा जा रहा नजर

स्वास्थ्य अमले के साथ प्रशसानिक टीम भी निगरानी में जुटी हुई है. वहीं इलाके में कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों का कोविड-19 जांच कराया जा रहा है. जिन इलाकों में ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. उनको कन्टेन्मेंट जोन बनाकर कोरोना को रोका जाएग.

छत्तीसगढ़ में बेलगाम कोरोना! 9921नए मरीज और 53 लोगों की मौत

लॉकडाउन जैसे हालात

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बीते एक दिन में 150 के पार हो चुका है. वहीं, बढते कोरोना संक्रमण से जिले में फिर एक बार लॉकडाउन जैसे हालात न निर्मित हो जाए. फिलहाल प्रशासन लोगों को कोविड नियमों का पालन करने के लिए जागरूक कर रही है.

कोरोना के आंकड़े

बीते 24 घण्टे में सूरजपुर जिले में 163 नए कोरोना संक्रमित मरीज मीले हैं. वहीं, अब तक 7 हजार 651 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. जिनमें से 6 हजार 940 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं 652 मरीजों का इलाज जारी है. अब तक कुल 59 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. जिले में धारा 144 के साथ नाइट कर्फ्यू लागू है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details