छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खबर का असर: राहगीरों के अब नहीं झेलनी होगी परेशानी, सड़क मरम्मत का कार्य शुरू - ETV Bharat Impact

प्रतापपुर में ETV भारत की खबर हुआ है. प्रतापपुर से चन्दोरा तक जाने वाली सड़क की मरम्मत का काम मंगलवार से शुरू किया गया है, जिसके बाद से राहगीरों ने राहत की सांस ली है.

construction-work-started-in-pratappur-banaras-road
सड़क निर्माण का काम शुरू

By

Published : Jul 14, 2020, 8:00 PM IST

सूरजपुर : प्रतापपुर से चन्दोरा तक जाने वाली सड़कों पर हुए गड्ढे की खबर दो दिन पहले ETV भारत ने बड़ी प्रमुखता के साथ दिखाई थी, जिसके बाद मंगलवार को खबर का असर देखने को मिला है. प्रतापपुर से चन्दोरा तक कि सड़क में हुए बड़े-बड़े गड्ढ़ाें को बोल्डर और कंक्रीट से भरा जा रहा है. साथ ही बारिश के बाद सड़क पर डामरीकरण भी किया जाएगा.

सड़क की मरम्मत का काम शुरू
बता दें कि, यह सड़क प्रतापपुर से बनारस को जोड़ने वाली सड़क है. बारिश के दिनों में प्रतापपुर से चंदोरा तक जाने वाली सड़क की स्थिति बहुत खराब हो गई थी. इस सड़क का मरम्मत का कार्य भी कई साल से नहीं कराया गया था, जिसके कारण प्रतापपुर से चन्दोरा तक कि सड़क में बड़े-बड़े गड्डे हो गए थे, जिससे गड्ढों में बारिश का पानी भर जाता था. इससे सड़क पर चलने वाले राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था. इस सड़क पर कई बार दुर्घटना भी हुई, लेकिन किसी अधिकारी ने इसकी सुध नहीं ली. राहगीरों ने कई बार इसकी शिकायत पीडब्ल्यूडी विभाग से की, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.

पढ़ें :पहली ही बारिश में खुली पीडब्ल्यूडी की पोल, कई साल से नहीं हुई सड़क की मरम्मत

ETV भारत की खबर का असर

ETV भारत ने 11 जुलाई को खराब सड़क की की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. खबर के मुताबिक प्रतापपुर से चन्दोरा तक का मार्ग पीडब्ल्यूडी की ओर से कई साल पहले बनाया गया था, जिसके बाद से आज तक सड़क की मरम्मत नहीं की गई. प्रतापपुर से चन्दोरा तक की सड़क स्थिति काफी दयनीय है, जिसके कारण आए दिन कई सड़क दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं. वहीं खबर दिखाए जाने के बाद मंगलवार को खबर का असर हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details