सूरजपुर:पूरे प्रतापपुर क्षेत्र में रात से ही बिजली चमकने के साथ तेज बारिश हो रही है, जिसका खामियाजा किसान और महुआ बीनने वालों को भुगतना पड़ रहा है. लगभग 12 घंटों से हो रही तेज बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. अचानक से मौसम ने करवट बदल कर किसानों की बची-कुची खुशी पर भी पानी फेर दिया है.
इस साल कोरोना और लॉकडाउन के कारण कई किसान रबी फसल की खेती नहीं कर पाए और जो थोड़ी बहुत रबी की खेती किए थे वो अपनी फसल कटवा नहीं पाए. साथ ही इस साल गांव के लोगों की आमदनी के साधन में से एक महुआ भी जंगलों में बहुत कम हुआ था, वहीं जिस पेड़ में महुआ लगा भी था उसे आंधी-तूफान और बारिश ने खत्म कर दिया है जिससे ग्रामीणों के चेहरों में काफी उदासी दिख रही है.