छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, लोगों को किया जा रहा जागरूक - छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस

जिले में कोरोना वायरस से बचने के लिए जिला चिकित्सालय में लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है. जिसके संबंध में डॉक्टर मरीजों को इससे बचने के उपाए बता रहे हैं.

Conscious campaign to avoid corona virus in Surajpur
कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

By

Published : Feb 1, 2020, 8:59 PM IST

Updated : Feb 1, 2020, 9:52 PM IST

सूरजपुर:कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. शनिवार को सूरजपुर जिला चिकित्सालय में लोगों को जागरूक करने का कार्य शुरू कर दिया है. जिससे जिले के लोग इस वायरस से सावधान हो सकें.

कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस सिंह ने बताया कि 'चीन में कई लोगों की जान लेने वाले कोरोना वायरस को लेकर सूरजपुर जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है. कलेक्टर दीपक सोनी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला अस्पताल अधीक्षक को ऐसे मरीजों को अलग रखने का सर्कुलर जारी किया है. इस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अलर्ट जारी करते हुए वायरस से संबंधित तमाम जानकारी दी हैं'.

डॉक्टरों का कहना है कि ' कोरोना वायरस, स्वाइन फ्लू और जिका वायरस से कहीं ज्यादा खतरनाक है. स्वास्थ्य विभाग, विभिन्न विभागों के जरिए यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि हाल में कोई शख्स चीन से तो नहीं लौटा है. अगर वह किसी तरह की बीमारी से ग्रसित है तो उसकी जांच गंभीरता से होनी चाहिए. ताकि जिले में कहीं से भी वायरस के पनपने के खतरे को रोका जा सके.

डॉक्टरों ने लोगों को दिए टिप्स

  • वायरस से बचने के लिए दूरभाष नंबर 077 71 223 509 और 97133 73165 के साथ 104 टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
  • गंभीर मरीज के लिए आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है. जिसमें कोरोना वायरस के मरीजों को रखा जाएगा.
  • मरीज के प्रारंभिक टेस्ट भी किए जाएंगे.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में मिला कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज, सुनिए क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री

बीमारी का कारण

सीएमएचओ ने बताया कि कोई शख्स अगर कोरोना वायरस से पीड़ित शख्स के संपर्क में आता है तो उसे यह बीमारी हो सकती है.

Last Updated : Feb 1, 2020, 9:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details