सूरजपुर:कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. शनिवार को सूरजपुर जिला चिकित्सालय में लोगों को जागरूक करने का कार्य शुरू कर दिया है. जिससे जिले के लोग इस वायरस से सावधान हो सकें.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस सिंह ने बताया कि 'चीन में कई लोगों की जान लेने वाले कोरोना वायरस को लेकर सूरजपुर जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है. कलेक्टर दीपक सोनी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला अस्पताल अधीक्षक को ऐसे मरीजों को अलग रखने का सर्कुलर जारी किया है. इस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अलर्ट जारी करते हुए वायरस से संबंधित तमाम जानकारी दी हैं'.
डॉक्टरों का कहना है कि ' कोरोना वायरस, स्वाइन फ्लू और जिका वायरस से कहीं ज्यादा खतरनाक है. स्वास्थ्य विभाग, विभिन्न विभागों के जरिए यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि हाल में कोई शख्स चीन से तो नहीं लौटा है. अगर वह किसी तरह की बीमारी से ग्रसित है तो उसकी जांच गंभीरता से होनी चाहिए. ताकि जिले में कहीं से भी वायरस के पनपने के खतरे को रोका जा सके.