सुरजपुरः छत्तीसगढ़ में शुक्रवार का दिन प्रदर्शनों से भरा रहा. बढ़ती महंगाई (Rising inflation) को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस (Congress) ने पूरे प्रदेश में सांकेतिक चक्काजाम (Symbolic blockade) किया. कांग्रेसियों ने महंगाई के विरोध में चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सूरजपुर नगर पालिका के मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर धरना-प्रदर्शन (Protest) किया. कार्यकर्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सूरजपुर ब्लॉक के कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी सिंह (Congress leader Ashwani Singh) ने बताया कि बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार पूरी तरह फेल है. महंगाई से आम जनता परेशान है, लेकिन केन्द्र सरकार कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
अश्वनी सिंह ने कहा कि महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी (Congress Party) चुप नहीं बैठेगी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरकर आंदोलन करगी. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका सूरजपुर के मुख्य मार्ग और NH43 पर सांकेतिक चक्काजाम कर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं कांग्रेस के इस सांकेतिक चक्काजाम को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया था. प्रदर्शन में महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस समेत सभी कांग्रेस विंग के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.