सूरजपुर : नगर पालिका चुनाव में पूर्ण बहुमत मिलने के बाद कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर घमासान जारी है. एक से बढ़कर एक दावेदार सामने होने के कारण कांग्रेस आलाकमान भी एक नाम पर सहमति नहीं बना पा रहा है. कांग्रेस के नवनिर्वाचित पार्षदों ने पहली बैठक में खुद से सहमति बनाने की कोशिश की थी, लेकिन बात नहीं बनने पर अध्यक्ष का फैसला आलाकमान को सौंप दिया गया था.
गुप्त मतदान के बावजूद इंतजार
शनिवार को कांग्रेस के आदित्य शरण सिंह देव की अगुवाई में जेपी श्रीवास्तव, शफी अहमद, अजय अग्रवाल, बलराम मुखर्जी का पर्यवेक्षक दल मंगल भवन पहुंचा था, जिसमें नगर पालिका के पार्षदों की बैठक लेकर अध्यक्ष के नाम की चर्चा की थी. बताया जा रहा है कि किसी एक नाम पर सहमति न बनने की स्थिति में पर्यवेक्षकों ने पार्षदों से अपनी पसंद के अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगाने के लिए गुप्त मतदान करवाया. मतदान के बाद पर्यवेक्षकों ने ये कहते हुए लिफाफा नाम के साथ सील कर दिया कि, सोमवार को ये ऐलान किया जाएगा कि आखिर किसका पलड़ा भारी है.