छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Feb 19, 2021, 9:52 PM IST

ETV Bharat / state

डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमत के विरोध में कांग्रेस ने निकाली रैली

कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को रैली निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को घेरा.

congress holds rally in surajpur
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

सूरजपुर: जिला कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को रैली निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के विरोध में रैली निकालकर अपना विरोध जताया. रैली में संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े भी शामिल हुए.

कांग्रेस की रैली

केंद्र सरकार के कृषि कानून, बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम समेत बढ़ती मंगाई को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. रैली में कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. जिला कांग्रेस और महिला कांग्रेस बूथ समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए.

'केंद्र सरकार किसानों को कमजोर करना चाहती है'

रैली में शामिल संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी सरकार है. किसानों पर कृषि कानून थोपा जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को कमजोर करना चाहती है.

महंगाई को लेकर 22 और 25 फरवरी को महिला कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

केंद्र सरकार की देन है महंगाई: संसदीय सचिव

राजवाड़े ने कहा कि पेट्रोल डीजल के रोजाना बढ़ते दाम और गैस सिलेंडर समेत बढ़ती महंगाई केंद्र सरकार की देन है. कृषि कानून के विरोध का कारण बताते हुए संसदीय सचिव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों को प्रदेश की कांग्रेस सरकार मजबूती प्रदान कर रही है. इस कारण छत्तीसगढ़ के किसान खुश हैं और उनका विरोध नजर नहीं आ रहा है. लेकिन केंद्र सरकार लगातार किसानों को धोखा दे रही है. जिसका विरोध कांग्रेस हमेशा करती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details