सूरजपुर: जिले में नगर पालिका अध्यक्ष बनाने को लेकर कांग्रेस की बैठकों का दौर लगातार जारी है. दरअसल नगर पालिका सूरजपुर के 18 पार्षद सीटों में से 13 पार्षद कांग्रेस से निर्वाचित होकर बहुमत में हैं. ऐसे में अध्यक्ष बनने की होड़ में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष समेत तीन दावेदारों के बीच कांग्रेस के कार्यकर्ता एक सहमति बनाने में जुटे हुए हैं.
सूरजपुर: कांग्रेस में दिखी एकजुटता की कमी, अब तक नहीं बन पाई 'नगर सरकार' - surajpur palika president 2020
नगर पालिका सूरजपुर के 18 पार्षद सीटों में से 13 पर कांग्रेस के पार्षद के पार्षद चुनकर आए हैं, बहुमत में होने के बाद भी पार्टी अब तक पालिका अध्यक्ष पद के उम्मीदवार पर सहमति नहीं बना पाई है.
सूरजपुर नगर पालिका
जहां आपसी सहमति नहीं बनने की वजह से कांग्रेस की परेशानियां बढ़ रही है. वहीं नगरपालिका में करारी शिकस्त के बाद बीजेपी पदाधिकारी कांग्रेस की गलत नीति की वजह से अपनी हार होना बता रहे हैं. कांग्रेस के पदाधिकारी 6 जनवरी को अध्यक्ष पद के नाम पर सहमति बनने का दावा भी कर रहे हैं.
Last Updated : Jan 5, 2020, 12:31 PM IST