छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरगुजा लोकसभा सीट पर जीत का दावा किया है. - छत्तीसगढ़ नयूज

सूरजपुर: कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरगुजा लोकसभा सीट पर जीत का दावा किया है.

कांग्रेस के नेता

By

Published : Mar 27, 2019, 11:17 PM IST

सूरजपुर: सरगुजा संसदीय सीट से प्रेम नगर विधायक और सरगुजा क्षेत्र के आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह को कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद सूरजपुर के पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई.


'इतिहास रचेगी कांग्रेस'
इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ जेपी मिश्रा ने कहा कि 'अनुभवी प्रत्याशी और स्वामी चेहरे के साथ राज्य सरकार की उपलब्धियां एवं केंद्र सरकार की विफलताओं से सरगुजा संसदीय सीट को बड़े अंतर से जीतकर कांग्रेस नया इतिहास रचेगी.

कांग्रेस के नेता


'सभी सीटें जीतेगी कांग्रेस'
बता दें कि 'कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ जेपी मिश्रा ने लोकसभा प्रत्याशी खेलसाय सिंह और कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिंदेश्वर शरण सिंह की उपस्थिति में पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि 'कांग्रेस इस चुनाव में छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों को बड़े अंतर से जीतेगी.


'70 फीसदी वादे किए पूरे'
उन्होंने कहा कि 'केंद्र ने राहुल गांधी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी दरअसल उनका कहना है कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में एकतरफा जीत के बाद सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने महज 70 दिन के कार्यकाल के दौरान घोषणा पत्र में किए गए 70 फीसदी वादों को पूरा करने का इतिहास रचा है'.


काम के आधार पर मिलेगा वोट
वहीं लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी खेल सिंह ने कहा कि 'वे छठीबार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, उन्होंने तीन बार इस लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है. खेलसाय ने कहा कि 'उनकी ओर से लोकसभा एवं विधानसभा के माध्यम से कराए गए विकास कार्यों के माध्यम से संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं ने एक बार फिर दिल्ली भेजने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details